18. What is Stud, Types of Stud in Mechanical Engineering Drawing

what-is-stud-stud-kya-hai-draughtsman-mechanical-engineering-drawing

INTRODUCTION: एक Cylindrical Rod या छड़ जिसके दोनों सिरो पर Thread कटी हो और बीच का भाग Plain हो उसे Stud कहते है. Stud के दोनों ends यानी किनारो पर Nut को Tight किया जाता है. Stud का Head नही होता, Stud का Use दो या दो से अधिक Parts को Temporary यानी अस्थाई जोड़ने के लिए किया जाता है. Stud का अधिकतर Use Stock Volve या Engine, Cylindrical Parts में ज्यादा किया जाता है.

What is Stud ? स्टड क्या होती है ?

एक Cylindrical Rod जिसके दोनों Ends पर Thread कटी हो और बीच का भाग Plain हो उसे Stud कहते है. Stud के दोनों किनारो पर Nut को चढ़ाया जाता है. Stud का Head नही होता, Stud का Use दो या दो से अधिक Parts को Temporary जोड़ने के लिए किया जाता है.

Type Of Stud - Engineering Drawing में Stud कितने प्रकार की होती है:
1. Plain Stud
2. Square Stud
3. Collar Stud

1. Plain Stud

वह Stud जिसके दोनों सिरो (ends) पर Thread कटी हो और बीच का भाग Plain हो उसे Plain Stud कहते है, या बीच का भाग Round हो उसे Plain Stud कहते है.

2. Square Stud

वह Stud जिसके दोनों सिरो पर Thread कटी हो और बीच का भाग Square हो उसे Square Stud कहते है.

3. Collar Stud

वह Stud जिसके दोनों सिरो (ends) पर Thread (चूड़ी) कटी हो और बीच के भाग में एक Collar बनी होती है उसे Collar Stud कहते है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ