शाफ्ट कपलिंग क्या होती है और शाफ्ट कपलिंग के प्रकार ? What Is Shaft Coupling And Types Of Shaft Couplings In Hindi

शाफ्ट कपलिंग क्या होती है और शाफ्ट कपलिंग के प्रकार ? What Is Shaft Coupling And Types Of Shaft Couplings In Hindi 4. Compression Or Friction Grip Coupling यह दो shaft को दृढ़ता के साथ पक्तिबद जोड़ने के लिए प्रयोग की जाती है. इस coupling में key की आवश्यकता नही होती है. इसमें दो cast iron के बने flange तथा दोहरा Conical sleeve होते है. Shaft के दोनों छोर के इस sleeve में घुमाया जाता है. यह sleeve बाहर से Conical आकृति में बना और बहुत ही अच्छी प्रकार मशीनीग किया होता है. इसमें six आरी के कट बनें होते है. प्रत्येक socket एक-दूसरें के विपरीत छोर से शुरू होते हुए अपनी विपरीत छोर पर लगभग 20 mm की दुरी छोड़कर समाप्त होते है. जब nut और bolt के कसने से दबाव के कारण flange एक-दूसरें के समीप आते है तो sleeve के अंदर बनी झिरी के कारण sleeve shaft का दृढ़ता के साथ पकड़ा लेता है. इस प्रकार यदि shaft घिस जाए तो फिर से sleeve के अंदर स्लिप करने पर दृढ़ता से पकड़ प्राप्त की जा सकती है, जो की दो flange को nut, bolt के द्वारा दबा कर कसने से होता है. जब जोड़ी जाने वाली shaft एक पक्ति में नही होती है. त