6.1 What is Dimensioning ? Types of Dimensioning ? डायमेंशन क्या है ? डायमेंशन के प्रकार |

what is dimensioning

INTRODUCTION :- Engineering drawing में कोई भी ड्राइंग चाहे वह Scale में drawing हो या free hand drawing एक object का सही आकार दिखाने के लिए Dimensioing का  प्रयोग किया जाता है | वह drawing किसी object की length,width,height (लम्बाई,चोड़ाई,ऊचाई) और (holes) सुराख़ की स्तिथि के बारे में जानकारी (information) देती है | Drawing का मुख्य उदेश्य किसी भी बनावट (construction) object का सही साइज़ दिखाना है | कोई भी ड्राइंग तब तक पूर्ण नहीं मानी जाती जब तक उसके विभन्न parts के नाम नहीं लिखा जाता है | जब तक हम parts के नाम नहीं दिखाते है तो हमारी drawing अधूरी मानी जाएगी और हमारा समय भी बर्बाद होगा अत: हम कह सकते है की Dimensioning वह कला है जिसके द्वारा किसी भी वस्तु का माप ले या दर्शा  सकते है |


What Is Dimensioning ? Dimensioning क्या है ?

Dimensioning वह कला है जिसके द्वारा किसी भी Object के साइज़ और माप को drawing पर लिखने की कला को dimensioning कहते है |

Type Of Dimensioning | Dimensioning कितने प्रकार की होती है ?


Dimensioning दो प्रकार की होती है
1.Size Dimension
2.Location Dimension

What Is Size Dimension ? साइज़ डायमेंशन क्या है ?
इस Dimension में हर drawing में किसी object का माप जैसे किसी object की length,width,height और holes के diameter को दर्शाने के लिए साइज़ dimension का प्रयोग किया जाता है | size dimension के दवारा drawing एव diameter आदि को स्पष्ट किया जाता है और size dimension को English के capital letter (S) से दर्शाया जाता है |

what is size and location dimension

What Is Location Dimension ? लोकेशन डायमेंशन क्या है ?
Drawing के अन्दर विभिन्न प्रकार का विवरण होता है जैसे किसी भी parts के अन्दर बहुत से holes हो किसी वस्तु के किनारे और hole के centre line के बीच की दुरी (distance) को दिखाने के लिए location dimension का प्रयोग किया जाता है | यह किसी भी छोटे parts या holes की स्थिति को show करती है | location dimension को English के capital letter (L) से दर्शाया जाता है |

location dimension kya hai

Terms Of Dimensioning डायमेंशन देने की शर्ते |

Drawing में dimension देने के लिए dimensioning terms का पूरा ज्ञान होना चाहिये |

What Is Dimension Line ? डायमेंशन लाइन क्या है ?
Dimension line को विमांकन रेखा भी कहते है | यह  एक thin continuous line है जो 0.30mm.मोटी होती है | Dimension line का प्रयोग किसी object का माप दर्शाने के लिए किया जाता है | जहा पर dimension line, extension line को touch करती है वह पर arrow head लगाया जाता है |इस line के center में या line के ऊपर dimension units को numbers द्वारा अंकित किया जाता है |


what is dimension line
What Is Extension Line ? एक्सटेंशन लाइन क्या है ?
 यह एक thin continuous line है जो 0.30mm. मोटी होती है |Extension line को object की out line से 2-3mm. का gap छोड़कर draw किया जाता है | Extension line का प्रयोग dimension line की सीमाओं को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है और extension line को object line से 2-3 mm. आगे बढ़ाकर प्रयोग की जाती  है |

what is extension line

What Is Leader Line(अगर्क रेखा) ? लीडर लाइन क्या है ?
इस line को अगर्क रेखा भी कहते है यह thin continuous line है जो 0.30mm. मोटी होती है | जिसके एक सिरे पर arrow और point बना होता है  जबकि दुसरे सिरे को horizontal रेखा के रूप में खीचा जाता है | इस रेखा (line) का प्रयोग सकेत, मीटर या टिप्पणी के रूप में dimension को दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है | Leader line आमतौर पर 30°,45°,60° के angle पर तिरछी draw की जाती है | Leader line कभी भी horizontal या vertical  नही खींचनी चाहिए |

what is leader line

What Is Arrow Head ? एरो हेड क्या है ?
 Arrow head को प्रत्येक dimension line के दोनो सिरों पर arrow head लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है| यह dimension line के साथ दो तिरछी रेखाए खीच कर लगाया जाता है | arrow head की लम्बाई उसकी मोटाई के तीन गुणा होती है | arrow head की खाली जगह को block कर दिया जाता है arrow head का size drawing के size के अनुसार रखा जाता है | जब arrow head देने के लिए जगह उपलब्ध न हो तो उस समय arrow head अन्दर की बजाय बाहर देना चाहिए |

what is arrow head

5.What Is Dot Or Point ? डॉट और पॉइंट क्या है ?
 Drawing के अंदर जहां arrow head लगाने के लिए जगह ना हो वहां पर dot या point का प्रयोग किया जाता है |

6.What Is Symbol ? सिंबल क्या है ?
Symbol एक drawing में कुछ निसान से किसी भी वस्तु का प्रतिनिधित्व करता है और Symbol drawing में मेहनत तथा समय को बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है |

7.What is Notes ? नोट्स क्या है ? Drawing के अंदर notes किसी भी parts की complete information देता है | आमतौर पर notes drawing के बाहर drawing sheet के bottom edge पर right hand side पर लिखा जाता है जैसे  All Dimension are in mm.

Note :- All Dimension are in mm.

System Of Dimension ? Dimension देने के कौन कौन से सिस्टम है ?

I.S.I के अनुसार drawing पर dimension देने के लिए dimension के दो system प्रयोग किए जाते है | जिनका विवरण इस प्रकार है |

1.Aligned System
2.Unidirectional System

What Is Aligned System ? 
 इस system में सभी dimensions, line के Perpendicular लिखी होती है | Dimension drawing में इस प्रकार लिखी होती है  की dimension drawing sheet के bottom edge और right hand से पढ़ी जा सके | dimension, dimension line के बीच में और ऊपर होनी चाहिए | Engineering line में छोटे drawing के लिए इस system का प्रयोग किया जाता है |

aligned system kya hai

2.What Is Unidirectional System ? यूनिडायरेक्शनल  सिस्टम क्या है ?
 इस system में सभी dimension, dimension line के parallel होती है | Dimension drawing में इस प्रकार लिखी होनी चाहिए की dimension drawing sheet के bottom edge से पढ़ी जा सके | इस प्रकार के system में dimension line के बीच में थोडा सा break कर देते है | इस system का प्रयोग drawing में Aircraft या समुन्द्री जहाजो इत्यादी के लिए किया जाता है | तथा जहाँ drawing के अन्दर dimension (R.H.S.) Right Hand Side से पढ़ने में मुस्किल होती है | वहा पर इस system का प्रयोग किया जाता है |

what is unidirectional system



एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ