9.1 Section and Sectional View in Engineering Drawing in Hindi

Section-and-Sectional-View-in-Engineering-Drawing
अगर आप Mechanical Engineering Student है या Draughtsman Mechanical ITI Student तो यह website आपके लिए ही बनाई गयी है ताकि आपको help मिल सके | मै आपसे पहले Projection of Solids and types of Solid और  first और Third Angle Projection क्या है ? तथा Orthographic Projection क्या है ? और भी बहुत सारे चैप्टर डाल चूका हूँ इस वेबसाइट में, अगर आप iti स्टूडेंट है तो अपने दोस्तों को जरुर बताएं इस website के बारे में ताकि Draughtsman Mechanical की जानकारी हिंदी में पा सके |

INTRODUCTION:- Engineering line में Drawing बनाते समय Draughtsman या Engineer को काफी सख्या ने Complicated object मिलते हैं Orthographic Projection हमे Complete Part का बाहरी विवरण देता हैं जिससे हमे Object की Outer Shape आसानी से समझ में आ जाती है लेकिन Object की internal detail अदृस्य या hide होती हैं | internal detail को हम Engineering Drawing में Dotted line से Show करते है परन्तु object में कुछ internal ऐसी होती है जिनको हम आसानी से नहीं समझ पाते इस प्रकार drawing से जो information मिलती हैं वह अधूरी होती हैं | internal detail को समझने के लिए हम complected object का उचित माध्यम से imaginary cutting plane यानि की काल्पनिक रूप से object को काट देते हैं | object को काटने के पश्चात हमे जो view प्राप्त होता हैं उसे Sectional View कहते है | Sectional view Engineering Parts में बहुत जरुरी हैं Sectional view Complicated Machinery या Machine Parts की internal detail को समझने में सहायक होता हैं |


Section या Sectioning क्या है ? What is Section or Sectioning in Hindi.

किसी भी ऑब्जेक्ट की internal Detail यानि की अंदरूनी भाग को समझने के लिए object को cutting plane के द्वारा काटकर दिखाने को Section और Sectioning कहते हैं |

Terms Used in The Sectioning :-
Sectioning में विभिन्न शब्दों का प्रयोग किया जाता हैं जिनका विवरण इस प्रकार हैं |

1. Section Plane or Cutting Plane 

यह एक काल्पनिक तल होता हैं जिसका प्रयोग Drawing में किसी ऑब्जेक्ट को काल्पनिक रूप से काटने के लिए किया जाता हैं और इस तल को एक रेखा की तरह एक लम्बे Dash तथा एक छोटे Dash के रूप में Draw करके दर्शाया जाता हैं | इस line को Cutting Plane line कहा जाता हैं  | यह Central Line की तरह ही होती है  लेकिन फर्क बस इतना है की कटिंग प्लेन लाइन के दोनों Ends (किनारे) Dark होते है.

2. What is Section View ? Section View  क्या है ?

किसी ऑब्जेक्ट को Cutting Plane दवारा काटने पर Cutting Plane के पीछे (behind) स्थित किए गए कटे हुए भाग का जो Projection या view बनता है उसे section view कहते है | इस view से कटे हुए भाग को vertical line के साथ 45 डिग्री के angle पर Section line दवारा प्रदर्शित किया जाता है.

3. What is Section Line ? Section Line  क्या है ?

जब Cutting Plane के द्वारा ऑब्जेक्ट के कटे हुए भाग को जिस line के दवारा दिखाया जाता है उसे सेक्शन line कहते है | Drawing में सेक्शन line को Draw करने से पहले कुछ बातो क धयान रखना चाहिए |

1. Drawing के अन्दर सेक्शन line object line के साथ 30,45 या 60 डिग्री के angle पर ही Draw करनी चाहिए और object line को कभी भी Cross नहीं करनी चाहिए |
2. Drawing में सेक्शन line एक समान Draw करनी चाहिए तथा सेक्शन line के बीच में 1-3mm. का गेप छोड़ना चाहिए |
3. जब दो Parts एक साथ सेक्शन में दिखाने हो तो सेक्शन line की दिशा (Direction) Chang कर देना चाहिए या बदल देनी चाहिए |
4. जब 3 या 3 से अधिक parts सेक्शन में दिखाने हो तो सेक्शन line 30,45,60 के angle पर Draw करनी चाहिए.
5. यदि Object का Size बड़ा हो तो सेक्शन line के बीच का फ़ासला आँखों की judgement के हिसाब से छोड़ना चाहिए |


PRINCIPLE OF SECTION ( सेक्शन का सिधान्त ) :-

Sectioning में internal Detail को Show करने के लिए तीन सिधांत प्रयोग किये जाते है |
1. Longitudinal Section.
2. Cross Section.
3. Profile Section.

1. What is Longitudinal Section ? Longitudinal सेक्शन क्या है ?
किसी ऑब्जेक्ट की internal Detail को समझने के लिए object को लम्बाई (length by) की तरफ  काटने को longitudinal Section कहते है | इस सिधांत में full और half सेक्शन दिखाए जाते है |

2. What is Cross Section ?  Cross सेक्शन क्या है ?
जब किसी ऑब्जेक्ट में Cutting Plane line Object के axis पर Perpendicular हो या object को Cross by कटता हो उसे Cross सेक्शन कहते है |

3. What is Profile Section ?  Profile सेक्शन क्या है ?
यदि किसी ऑब्जेक्ट को Cutting Plane दवारा किसी object को ऊपर से काट दिया जाए तो उसे Profile सेक्शन कहते है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ