8. Projection of Solids and types of Solid in Engineering Drawing

INTRODUCTION :- वह Solid आकृति जो तीन Size से घिरी हो या बनी होती हैं अथार्त जिस आकृति में Length,Width and Height होती है और दो या दो से अधिक समतलो या वक्र तलो से मिलकर बनी हो वह Solids कहलाती है | किसी भी Solid को Drawing में show करने के लिए कम से कम दो view बनाने पड़ते हैं और कभी-2 आवश्यकतानुसार दो से अधिक Vertical line view भी बनाए जा सकते हैं जिसमे Solid की Shape को पूर्णरूप से दर्शाया जा सकता हैं | इंजीनियरिंग ड्राइंग में ठोस के प्रकार - Types of Solid in Engineering Drawing विभिन्न ठोसो को समतल तलो और वर्गाकार तलो के base पर मुख्यत निम्न दो भागो में वर्गीकृत किया जा सकता हैं | POLYHERAGONAL SOLID (वहुफलक ठोस) :- वह ठोस जो तीन या तीन से अधिक फलको या तलो से मिलकर बने होते हैं वह वहुफलक ठोस कहलाते हैं | यह ठोस समान या असमान को मिलाकर बनाए जाते हैं इसलिए इन्हे समतल ठोस भी कहते हैं | यदि किसी वहुफलक ठोस के सभी फलक बराबर तथा regular हो तो ऐसे ठोसो को regular polyhedragonal कहते हैं | REGULAR POLYHEDRA :-सम बहुफलक निम्न पाच प्रकार के होते हैं | (i).CUBE (घन) :- इसमे छ: