7.1. Projection and Orthographic Projection in Hindi | प्रोजेक्शन और ओर्थोग्राफिक प्रोजेक्शन के सिद्धांत

Projection-and-Orthographic-Projection

INTRODUCTION :- Geometrical figure आमतौर पर दो dimension के होते है | Drawing sheet पर उसका सही size आसानी से draw कर सकते है | परन्तु कभी-2 drawing sheet पर three dimension वाले object को draw करना बहुत मुश्किल (hard) होता है | तो three dimension वाले object अपने right side में draw नही किया जा सकता है | three dimension वाले object के लिए यह बहुत जरुरी है की drawing sheet पर object की shape दिखाई दे | एक observer एक दिशा से object की shape को देखता है तो observer उसी projection से object को  समझता है | जब  observer object को देखता है तो object की हर एक point से किरणे observer की आँखों से मिलती है screen observer और object के बीच रख देता है तो यह किरणे screen से होती हुई observer की आंख तक मिलती है तो पिक्चर  plane पर object की छाया को छोडती है इसी  छाया को projection कहते है |


Projection किसे कहते है ?

यदि किसी object के centre और various point से अलग-2 straight line draw की जाए और इन straight को correct system से मिलाने पर जो चित्र बनता है | उसे projection कहते है |

What is Projection ?

Any kind of representation of an object on a paper screen or similar surface by drawing or by photography is called that projection of that object.

प्रत्येक student को Projection Draw करने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए |

What is Object ? ऑब्जेक्ट क्या होता है ?

Object: वह वस्तु होती है जिसका projection खीचा जाता है |

Plane of Projection क्या है ?

वह तल जिस पर object का projection खीचा जाना है |

Observer Or Station Point किसे कहते है ?

वह निश्चित point जहां से object को देखकर Projection तैयार किया जाता है |


TYPES OF PROJECTION :- Engineering line में practice के लिए दो projection प्रयोग किए जाते है |

1. Pictorial Projection
2. Orthographic Projection.

Pictorial Projection 3 प्रकार के होते है.

1. Axonometric Projection 
2. Oblique Projection 
3. Perspective Projection 

1. Axonometric Projection 

(i). Isometric projection 
(ii). Dimetric projection 
(iii). Trimetric projection

2. Oblique projection

(i). Cavalier Projection 
(ii). Cabinet Projection 
(iii). Clinographic Projection 

3. Perspective Projection 

(i). Parallel or One point Perspective
(ii). Angular or two point Perspective
(iii). Oblique three point Perspective


important notes: Hello Guys Pictorial Projection के types बता दिए आपको | इसके भागो को बिस्तार से पढ़ने के लिए आप अगली पोस्ट पढ़ सकते है | जिसमे Pictorial Projection और Orthographic Projection के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और अच्छे से सिख सकेगे |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ