5.1 What is Scales पैमाना क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में |

what-is-scale-full-chapter
What is Scales - पैमाना क्या होता है. हर एक छोटे से छोटे Object को मापने के लिए जिस उपकरण का प्रयोग किया जाता है उसे Scales कहा जाता है. तो आज हम आपको इस पोस्ट में Engineering Drawing में प्रयोग होने वाले Scales के बारे में बताने वाले है. अगर आप भी स्केल क्या होता है के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे.

INTRODUCTION - Engineering drawing में scale एक Engineer को जानकारी (information) देने के लिए प्रयोग की जाती है | Scale drawing sheet पर machine के parts या building का सही size देती है | कभी-कभी घड़ी के छोटे-छोटे parts की drawing तैयार करनी होती है | ऐसी Drawing Actual Size में दिखाना कठिन (hard) होता है और dimension व् information देना कठिन होता है | ऐसे cases में drawing सही size की अपेक्षा large size में बनाई जाती है | जब हम drawing पर किसी object की लम्बाई बढ़ाते या घटाते है तो वह Scale की drawing कहलाती है |

What is scale पैमाना क्या है ? Scale किसे कहते है ?

मापने का वह चिन्ह है जिसकी मदद से किसी वस्तु (object) के माप को छोटा या बड़ा करके drawing sheet पर बनाया जाए उसे scale या पैमाना कहते है |

Use Of Scale : Scale क्यों use की जाती है ?

Scale के प्रयोग निम्नलिखित है :-
1. Scale dimension set करने के लिए प्रयोग की जाती है |
2. Scale direct distance को set करने के लिए प्रयोग की जाती है |
3. Scale reduce या Enlarge size की drawing तैयार करने के लिए प्रयोग की जाती है |

I.S.I.(Indian Standard Institute) के अनुसार Engineering Drawing के लिए Scale को तीन भागों में बांटा गया है |

Size Of Scale :-
1. Full Size Scale समान्य माप का पैमाना
2. Reducing Scale छोटे माप का पैमाना
3. Enlarging Scale बड़े माप का पैमाना

1. Full Size Scale  समान्य माप का पैमाना:
Actual size या same size में किसी भी object को drawing sheet पर बनांया जाए तो वह full size scale कहलाता  है | जैसे 1:1 drawing का actual size है |

2. Reducing Scale  छोटे माप का पैमाना :
किसी भी object को Actual size (वास्तविक साइज़) से reduce (छोटा) करके drawing sheet पर बनाया जाए तो वह reducing scale कहलाता है |

1:2 drawing made to one half of the actual size (1:2 से हम drawing को actual size से आधा करके बना सकते है)
1:5 drawing made to one fifth of the actual size (1:5 से हम object को 5 गुणा छोटा करके drawing sheet पर बना सकते है)
1:10 drawing made to one tenth of the actual size (1:10 से हम object को 10 गुणा छोटा करके drawing sheet पर बना सकते है)
1:20 drawing made to one twentieth of the actual size (1:20 से हम object को 20 गुणा छोटा करके drawing sheet पर बना सकते है)

3. Enlarging Scale बड़े माप का पैमाना :
 किसी भी object को वास्तविक साइज़ (actual size) से बड़ा करके बनाया जाए तो उसे Enlarging scale कहते है |

2:1 drawing made to twice the actual size. (किसी भी object को actual size से 2x बड़ा करके drawing sheet पर बना सकते है)
5:1 drawing made to five times the actual size. (किसी भी object को actual size से 5x बड़ा करके drawing sheet पर बना सकते है)
10:1 drawing made to ten times the actual size.  (किसी भी object को actual size से 10x बड़ा करके drawing sheet पर बना सकते है)

Representative Fraction (R.F.) OR Scale Factor (S.F.) , RF Or SF किसे कहते है ?

Drawing sheet पर object की दी गई distance और actual distance के अनुपात को Representative fraction या scale factor कहते है | Representative fraction या scale factor के कारण ही हम छोटी drawing sheet पर हम बड़े object और बड़ी drawing sheet पर छोटे object की drawing बना सकते है |

RF & SF निकालने का Formula 

rf-&-sf-scale-formula

Units Of Measurements मापने की इकाई क्या है ?

Indian Standard Institute ने practical सुविधा के लिए British measurements की जगह माप लेने के लिए metric system को मान्यता प्रदान की है |


 ↓ METRIC MEASURES ↓ 


(i) Liner Measures :-

liner-Measures-system

(ii) Square Measures :-

Square-Measures-system

(iii) Cubic Measures :-

cubic-Measures-system

 ↓ BRITISH MEASURE ↓ 

(i) Square Measures :-

square-Measures-systems

(ii) Cubic Measures :-

cubic-Measures-systems

(iii) Liner Measures :-

liner-Measures-systems

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ